
किसानों व युवाओं के सशक्तिकरण को समर्पित ऐतिहासिक पहल
फतेहपुर । ब्लॉक अमौली के रामसजीवन चंदा देवी बालिका महाविद्यालय परिसर में ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन (GYCU) एवं जय देवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, किसान कल्याण, युवाओं के प्रशिक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर केंद्रित गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण अभियान से की गई, जिसमें सैकड़ों पौधे रोपे गए। इसके बाद “कार्बन क्रेडिट और किसान की आमदनी” विषय पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञों ने बताया कि पेड़ लगाने से कैसे किसान अंतरराष्ट्रीय कार्बन क्रेडिट बाजार से आर्थिक लाभ उठा सकते हैं।
मुख्य वक्ता रहे डॉ. सी. पी. सचान, कृषि वैज्ञानिक एवं पूर्व प्रोफेसर डॉ. संजीव सचान, सहायक कुलसचिव, CSAU कानपुर । उन्होंने विस्तार से बताया कि जलवायु परिवर्तन के दौर में कार्बन क्रेडिट एक नया अवसर है, जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था को बल मिल सकता है।
मंच की शोभा बढ़ाई GYCU के राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय महानिदेशक, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगण
वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह, सियाराम सचान, अंकित सिंह मीडियाकर्मी, युवा स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान।
कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों, नारों व देशभक्ति के जोश के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। पूरे आयोजन का माहौल प्रेरणादायक व ग्रामीण सशक्तिकरण की भावना से ओतप्रोत रहा।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री बेअंत सिंह ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण युवाओं को नई दिशा देने तथा किसानों को विज्ञान और तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।