
कानपुर । जनपद के घाटमपुर में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामचीज निषाद के निर्देशानुसार व घाटमपुर तहसील अध्यक्ष मिथलाशरण दुबे की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में पत्रकारों को क्षेत्र में आ रही समस्याओं व उनके सम्मान सहित उनके हितों की चर्चा की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से घाटमपुर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे । वही कई पत्रकारों को तहसील अध्यक्ष मिथलाशरण दबे के निर्देशानुसार शामिल किया गया। बैठक में मनोज शुक्ला, शाहिद, पंकज शुक्ला, शशि प्रजापति, आशुतोष त्रिपाठी, श्यामू मिश्रा, शिराजी, बीरेंद्र कुशवाहा, विवेक पाल, शुभम साहू, विवेक पांडेय, दुष्यंत तिवारी, उदय कुशवाहा, बीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।
