
सक्ती, छत्तीसगढ़ । सुपोषण चौपाल एवं स्तन पान कार्यक्रम आज महिला बालविकास परियोजना जैजैपुर ब्लाक छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरेठी कला में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गर्भवती महिला, शिशुवती महिलाओं ने जाकारी प्राप्त किया की हमें बच्चों की देख भाल कैसे करना चाहिए, कैसे स्वस्थ रहना चाहिए, पोषण युक्त भोजन कैसे करना चाहिए और किस तरह से रहना चाहिए और अनाज दलहन तिलहन दुध दही और चना भीगा हुआ, गुड़,फल, पत्तेदार सब्जियां, इसमें हमारे सिस्टर बहन ने सभी को जानकारी दी गई। आगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों की विशेष ध्यान दिया ।
संवाददाता- रोहित कुमार, जैजैपुर, सक्ती, छत्तीसगढ़ ।