
मैनपुरी । करहल क्षेत्र में हुआ कम्पयेंन मशीनों का फूल मलाओ व मोकुल यादव एम एल सी जी द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन जनता के चेहरे पर खुशी का माहौल था साथ में खड़े प्रवीन यादव जी ने बताया ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों को कम्पयेंन मशीन की आवश्यकता पड़े तो भाई के पते पर संपर्क कर सकते हैं पता थाना कोतवाली करहल के निकट में ऑफिस खोल रखी है जहां पर 4/4 की कम्पयेंन मशीनो से धान काटने के लिए पर्याप्त मिलेंगे सभी साथी अपना छोटा भाई समझ कर आशीर्वाद दें सेवा का लाभ जरूर ले जिसमे मौजूद मोकुल यादव एमएलसी, प्रवीन यादव, हरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र यादव, बिजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अवदेश यादव, अंकुल यादव, प्रवेश यादव, राहुल यादव, गोलू यादव संजू यादव रामप्रकाश यादव, उमेश यादव ओबरा ।
संवाददाता- गिरजेश कुमार, करहल, मैनपुरी ।