
हमीरपुर । आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में आवश्यक बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूर्व की भांति धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे संविधान के अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इसलिए इस विशिष्ट तिथि पर समस्त जिला पंचायतों, विकास खंडों, क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम सभाओं में पूर्व निर्धारित परम्परागत कार्यक्रमों यथा ध्वजारोहण/ प्रार्थना सभा आदि के पश्चात “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” की टैग लाइन वाले पोस्टर, बैनर एवं झंडे के साथ प्रभात फेरियों आदि का आयोजन कराया जाए।
उन्होंने बताया कि अमृत काल में इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिव्यांग बंधुओं की तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी तथा महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेरा जनपद मेरी धरोहर विषयक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों भवनों विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निर्धारित समय में ध्वजारोहण किया जाए। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साफ-सफाई व कचरा निस्तारण के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए। नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। प्रत्येक वर्ष की भांति सभी सरकारी भवनों कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित किए जाने की व्यवस्था भी की जाए।
यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों की याद में मनाया जाता है जिन्हें भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों से संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराएं तथा आयोजित किए गए कार्यक्रमों से संबंधित तस्वीरें www.constitution75.com पर अपलोड कराना भी सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिला अधिकारी वि०/रा० विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद, डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799