
राठ,हमीरपुर।जनपद में राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी के पास दबंगों की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार सवार पांच दबंग युवकों ने अपनी भैंस को खोज रहे 45 वर्षीय एक व्यक्ति को नवीन गल्ला मंडी के पास जबरन बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति ने दबंगों पर जबरन मुंह में गंदगी डालकर गंदगी खिलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया है। राठ कस्बे के गुलाब नगर इलाके के निवासी भरत कुमार पुत्र लघुचंद्र ने रविवार की रात राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी खोई हुई भैंस को नवीन गल्ला मंडी के पास खोज रहा था। बताया कि तभी उसी दौरान कार सवार पांच दबंग युवकों ने पुराने विवाद के चलते उसकी बाइक को रोककर उसे पकड़ लिया। तथा उसे सुनसान स्थान में ले जाकर उसे बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीरियड व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त दबंगों ने जबरन उसके मुंह में गंदगी डालकर उसे गन्दगी खिलाई। बताया कि मौके पर पहुंची उसकी पत्नी और अन्य परिजनों ने किसी प्रकार से उसे दबंग के चंगुल से मुक्त कराया बताएं कि घटना के बाद उसने रात कोतवाली में लिखो तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो‚ हमीरपुर
मो० 8317001799