
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में निकाली बाइक रैली
हमीरपुर।जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गयी तिरंगा बाईक रैली को लक्ष्मीबाई तिराहा से जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।तिरंगा बाईक रैली निर्धारित रूट प्लान के मुताबिक लक्ष्मीबाई तिराहा से प्रारंभ होकर यमुना घाट, कालपी चौराहा, रमेड़ी तिराहा, महिला थाना, पशु चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, कोतवाली हमीरपुर, हाथी दरवाजा, राजकीय इण्टर कॉलेज, आकिल तिराहा, पंजाब नेशनल बैंक आदि स्थानों से होती हुई नगर भ्रमण के उपरान्त राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर में सकुशल समाप्त हुई।इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियों से स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में जुड़ने की अपील की गयी।तिरंगा बाईक रैली में सीडीओ अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मय अधीनस्थों के साथ प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799