
मैनपुरी । भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति पार्टी ने विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकली जिसमे जिला अध्यक्ष अतुल सिंह यादव अपने पदाधिकारीयों के साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगो को लेकर की बात CETA नहीं चहिये, अमेरिका के साथ FTA नहीं चाहिए अमेरिका द्वारा थोपे गए 25% ट्रैफिक का विरोध करें CETA ने UK से से प्रोसेस्ड फूड डेरी सब्जियां और फल का आयत बढ़ा दिया है इसने भारत में फूड प्रोसेसिंग में विदेशी निवेश FDI को भी बढ़ाया है जिससे किसानों की आय और छोटे कृषि व्यवसायों को नुकसान पहुंचेगा अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है जिससे GM खाद्य पदार्थो अनाज सोया मक्का कपास का भारी मात्रा में आयात MNCs की भारतीय अर्थव्यवस्था में बिना नियंत्रण प्रवेश को बढ़ावा मिलेगा skm भारत पर अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा थोपे गए 25% ट्रैफिक को भारत की सं प्रभुता पर हमला मानता है और इसका कड़ा विरोध करता है Npfam नहीं चाहिए NCP राष्ट्रीय सहकारी नीति नहीं चाहिए ।
नवंबर सन 2024 में शोषण नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग NPFAM का उदेश्य APMC मंडीयो सरकारी मार्केट का पूंजी के साथ PPP मोड में आधुनिकीकरण करना है जिसमें अनाज की हैडलिंग भंडार और फूड प्रोसेसिंग का मशीनी कारण शामिल है जुलाई 2025 में घोषित नहीं नेशनल को कोऑपरेटिव पॉलिसी NCP ग्राम पंचायत स्तर परFPOs को एकल बिंदु बनती है जहां से किसानों को कर्ज बीज उर्वरक कीटनाशक खेती की सेवाएं जुताई बुआई सिंचाई बिजली स्प्रे कटाई खदान्न की खरीद भंडारण बाजार संपर्क आदि मिलती है FPOs लाभ कमाने वाली इकाई होगी जिसमें सदस्य लाभ में भागीदार होंगे ना कि किसान को उचित MSP या कृषि श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा देने के लिए दोनों नीतियां संयुक्त रूप से फसल चक्र बदलकर व्यापारिक फैसले उगने को मजबूर करेगी जिससे कॉरपोरेट खाद्य प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा मिलेगा इससे किसान की स्वतंत्रता और अति निर्भर खेती खत्म होगी ।
सरकारी खरीद सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS और देश की खाद सुरक्षा कमजोर होगी SKM इन नीतियों को राज्य सरकारों के संधि अधिकारो पर हमला और केंद्र सरकार द्वारा सत्ता केंद्रीकरण तथा कृषि के कांरपोरेटी करण के रूप में देखा है और इसका विरोध करता है । इस दौरान राधाशरन यादव जिला प्रभारी मैनपुरी, अलकेश यादव संगठन मंत्री मैनपुरी, रिफाज अली मीडिया प्रभारी लव संदीप कुमार कार्य अध्यक्ष नवीन कुमार अनिल कुमार प्रशांत यादव ओम प्रकाश महिपाल बीनेश कुमार विनीत कुमार कुलदीप यादव तहसील अध्यक्ष अवनीश कुमार रामाधार शर्मा ग्राम अध्यक्ष योगेश यादव तहसील उपाध्यक्ष संदेश यादव तहसील अध्यक्ष शीलेश कुमार जिला महामंत्री बृजेश यादव जिला उपाध्यक्ष लवलेश यादव भानु प्रताप राहुल कुमार जिला प्रमुख सचिव सौरभ यादव वीर यादव योगेश सिंह विशाल कुमार हिमांशु कुमार आस्तिक कुमार आदि उपस्थित रहे ।
संवाददाता- गिरजेश कुमार, करहल, मैनपुरी ।