
मैनपुरी । करहल में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के द्वारा 15 अगस्त के पावन अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैट संगठन के द्वारा ट्रैक्टर रैली का भव्य आयोजन किया इसमें तहसील करहल क्षेत्र के तमाम सारे किसान युवा और समाज से भी लोग मौजूद रहेंगे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) संगठन के करहल तहसील अध्यक्ष रामप्रताप सिंह,जिला प्रमुख महासचिव अनुज यादव का कहना है,कि हमने हमेशा किसानों की दबे कुचले किसानो की आवाज उठाने का काम किया है !
इस 15 अगस्त के पावन अवसर पर हम घिरोर चौराहा,किशनी चौराहा,से तहसील मुख्यालय करहल तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया ! इस आयोजन में सैकड़ो ट्रैक्टर किसान पदाधिकारी गढ़ मौजूद रहेंगे-रूपेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह यादव, गणेश राजपूत, संजीव प्रधान, वेद प्रकाश, जगदीश प्रसाद, नत्थू सिंह, शेर सिंह, सुभाष चंद्र, हेमंत कुमार, दिनेश चंद्र, प्रमोद कुमार, सत्य प्रकाश, नेत्रपाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवाददाता- गिरजेश कुमार, करहल, मैनपुरी ।