
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से ग्राम धाराशिव से रोगदा तक सड़क निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि विधानसभा बजट सत्र 2024-25 के दौरान विधानसभा जांजगीर-चांपा के कुल 14 प्रमुख मार्गो के निर्माण के लिए अनुशंसा पत्र विधायक ब्यास कश्यप के द्वारा लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री अरूण साव को प्रेषित किया गया था। इसमें धाराशिव से रोगदा मार्ग, लंबाई 3.80 किलोमीटर भी शामिल था।
इस कार्य की स्वीकृति बजट में दी जा चुकी थी किन्तु प्रशासकीय स्वीकृति जारी नही हुई थी। दिनांक 14 अगस्त 2025 को उक्त कार्य की विधिवत् प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। ग्राम धाराशिव से रोगदा तक कुल 3.80 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 27 लाख 69 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने से धाराशिव एवं रोगदा क्षेत्र के निवासियों में हर्ष है तथा उन्होंने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार प्रकट किया है।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।