शिक्षा के साथ ही खेलकूद से निखरती है प्रतिभा- ओ पी चौधरी

0
शिक्षा के साथ ही खेलकूद से निखरती है प्रतिभा- ओ पी चौधरी

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी आज चांपा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विद्या भारती मध्य क्षेत्रीय जूडो, कुरास, ताईक्वाडो एवं कराते खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। समापन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने सभी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों से कहा कि आप अपने जिंदगी के महत्वपूर्ण चरण में है। जीवन की इस चरण के महत्व को समझें और इसका उपयोग सही दिशा में करें। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षाें का सही उपयोग करेंगे तो आप जो हासिल करना चाहते हैं वो हासिल कर सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षाें में आप अपने व्यक्तित्व संस्कार एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद से प्रतिभा निखरती है, साथ ही विभिन्न आयोजनों से प्रतिभा को मंच मिलता है।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अभी से लक्ष्य निर्धारित करने, लक्ष्य के अनुसार अपने में गुणवत्ता विकसित करने की बात कही। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति बनाकर लगातर लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयासरत रहें। इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा भी किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों एवं आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विद्याभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 

      कार्यक्रम में विद्यालाय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम उपरांत प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी ने सभी विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास नारायण कश्यप, पूर्व विधायक श्री अम्बेश जांगड़े, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, एसपी श्री विवेक शुक्ला, श्री देवनारायण साहू, श्री चन्द्रशेखर देवांगन, डॉ शांतिकुमार सोनी, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, इंजी. रवि पाण्डेय, श्री कमल देवांगन, श्री प्रदीप नामदेव, श्री सलीम मेमन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, अध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे Delhi Excise Policy Case: क्या आज जेल से रिहा होंगे CM केजरीवाल? जमानत पर SC सुनाएगा फैसला