iPhone 16 Series: ऐपल इंटेलिजेंस से लेकर नए शटर बटन तक, क्या बदला और क्या है पुराना? जानें सबकुछ
अब तक का बेस्ट iPhone लॉन्च, पहले से ज्यादा फास्ट, ज्यादा बैटरी लाइफ, नया शटर बटन, नया प्रोसेसर और नया कैमरा लेंस. ये मैं नहीं Apple CEO टिम कुक अपने हर iPhone लॉन्च पर कहते हैं.
iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. ऐपल ने अपने स्पेशल ग्लोइंग इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 10 और Apple Watch Ultra 2 भी लॉन्च की है. AirPods 4 और AirPods Pro भी लॉन्च हो चुके हैं.
कीमत और सेल डेट
क़ीमत की बात करें तो iPhone 16 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि iPhone 16 Plus 89,900 रुपये में मिलेगा. iPhone 16 Pro की क़ीमत 1 लाख 20 हज़ार रुपये से शुरू है, वहीं, iPhone 16 Pro Max की शुरुआती क़ीमत 1 लाख 45 हज़ार रुपये है. टॉप मॉडल यानी 1TB वेरिएंट की क़ीमत 1 लाख 85 हज़ार रुपये है.
13 सितंबर से इसे प्री ऑर्डर कर सकते हैं और भारत में इनकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. डिज़ाइन की बात करें तो iPhone 16 ज़रूर बदला है. क्योंकि नॉन प्रो मॉडल में इस बार वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. ऐसे हमें iPhone 11 और iPhone 12 में भी देखने को मिला था. हालांकि iPhone 16 Pro सीरीज़ में तीन कैमरा प्लेसमेंट पहले जैसा ही है.
iPhone 16 Series Design
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम से बनाया गया है, जबकि iPhone 16 Pro सीरीज़ में Grade 5 टाइटैनियम का यूज़ किया गया है. सभी नए आईफ़ोन मॉडल्स में एक नया शटर बटन दिया गया है जिससे कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे. कैमरा कंट्रोल बटन पर फ़िगर स्लाइड करके कई कैमरा फीचर्स ऐक्टिवेट होते हैं. ये दरअस एक कैपेसिटिव सर्फेस है जहां से आप ना सिर्फ फोटो क्लिक कर सकेंगे, बल्कि फ़िगर स्लाइड करके जूम भी कर पाएंगे.
iPhone 16 Series Processor
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट दिया गया है जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है. इसमें 6 कोर CPU है जिसमें 2 परफ़ॉर्मेंस कोर्स हैं जबकि 4 इफिशिएंसी कोर्स दिए गए हैं. पिछले मॉडल के मुकाबले ये 30 परसेंट फास्ट होंगे.
iPhone 16 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये 48 मेगापिक्सल और 12MP पिक्सल को मिला कर 24MP इमेज तैयार करता है. इसमें 2x टेलीफोटो जूम ऑप्शन है और यहां 12MP सेंसर दिया गया है.
Apple Intelligence
iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर दिया गया है. ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा. इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है. गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को भी ऐपल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा. Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है. होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे.
Visual Intelligence
Apple Intelligence के अलावा iPhone 16 मॉडल्स में विजुअल इंटेलिेजेंस फीचर भी दिया गया है. किसी चीज की फोटो क्लिक करके तुरंत आप उसके बारे में सर्च भी कर सकेत हैं. ये फीचर iPhone 16 सीरीज में दिए जाने वाले कैमरा बटन में इंटीग्रेट किया गया है.
iPhone 16 Pro सीरीज में दिए गए ख़ास फीचर्स की बात करें तो यहां आपको दो नए कलर्स मिलते हैं. बेजल्स काफी पतले हं और इनमे नया A18 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है. कंपनी ने कहा है कि ये पहले से 20% फास्टर GPU और 15% फास्टर CPU फरफॉर्मेंस देगा.
Camera
iPhone 16 Pro में एक 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा है, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 12 मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो कैमरा है जिससे 5X ऑप्टिकल जूम किया जा सकता है. टेट्राप्रिज्म डिज़ाइन सिर्फ iPhone 16 Pro Max के लिए है. प्रो मॉडल्स से अब 120fps पर 4K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकेंगे.
iPhone 16 Pro मॉडल्स पिछले iPhone 15 Pro मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा टॉल और वाइड हैं. 15 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले है, जबकि 15 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले है. Apple A18 Pro चिपसेट की बात करें तो इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन मिलता है.
AirPods
Apple ने नए AirPods भी लॉन्च किए गए हैं. AirPods Pro 2 में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं. ये यूजर्स के लिए हियरिंग ऐड डिवाइस का भी काम करेगा. इसमें हियरिंग प्रोटेक्शन और क्लिनिकल ग्रेड हियरिंग टेस्ट फीचर भी है. इससे यूजर्स अपनी हियरिंग टेस्ट रिपोर्ट भी हासिल कर सकते हैं.
Apple Watch 10 में Sleep Apnea Detection
Apple Watch 10 अब तक की सबसे पतली ऐपल वॉच कही जा सकती है, क्योंकि इस बार कंपनी ने इसे काफी थिन कर दिया है. इसमें बड़ी OLED डिस्प्ले है जो 40% ज्यादा ब्राइट है. इस बार कंपनी ने इसमें Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर भी दिया है. हाल ही में सैमसंग ने भी अपनी Galaxy Watch Ultra में स्लीप एप्निया डिटेक्शन फीचर दिया है. इस वॉच में बिल्ट इन डेप्थ और टेंप्रेचर सेंसर भी दिया गया है.
Apple Watch Ultra 2 – कोई बदलाव नहीं, सिर्फ नया कलर वेरिएंट
Apple Watch Ultra 2 का एक नया सैटिन ब्लैक फिनिश पेश किया गया है. फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं हैं और लगभग सभी फीचर्स Apple Watch Ultra की तरह ही हैं.