रास्ते में जल भराव व गदंगी, बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीण, ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी मौन
कौशांबी । भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का वादा पूरी तरह से फेल, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्म ग्रह कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र कड़ा ब्लाक के अन्तरगत ग्राम सभा चकबक्तियारा परसीपुर के परसीपुर गॉव में जल निकास के लिये सरकारी नाली न होने के चलते रमाकान्त मौर्य पुत्र स्व० ओम प्रकाश मौर्य के घर से ले कर राम सुमेर मौर्य , केश लाल , राम चन्द्र मौर्य आदी के घरो तक रास्ते में जलभराव होने के चलते रास्ते में काफी गंदगी का अम्बार लगा रहता है जिसके चलते स्थानी लोगो के छोटे छोटे बच्चो में बीमारी फैलने का काफी डर बना रहता है ।
रमाकान्त मौर्य ने बताया कि यह जल भराव कोई बारिश के पानी का नही बल्की यह जल भराव घरो का पानी बह कर आता है उसी का ये जल भराव बना रहता है पीड़ित मौर्य समाज के लोगो ने बताया की हमने कई पर ग्राम प्रधान लौकुश निर्मल से कहा लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा हम लोगो की कोई सुन वाई नही की गई है फिर हम लोगो के द्वारा योगी हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर कॉल कर के जिम्मेदार अधिकारियो के लिये शिकायत दर्ज करवाई है लोकिन उसके बाद भी अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कोई भी सुनवाई नही की गई है ।
स्थानीय लोगो ने बताया कि जल भराव होने के कारण हम लोगो को काफी समेस्याओ का सामना करना पर रहा है हमारे छोटे छोटे बच्चे तरह तरह की बिमारियो से जूझ रहे है हमे लगता है की अगर इस तरह रास्ते में गदंगी व जलभराव बना रहेगा तो बीमारियो के चलते कही हमारे बच्चो को कोई बड़ी घटना न हो जाये इतना ही नही हम आप को बता दे की पत्रकारो के द्वारा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियो के बात करनी चाही तो किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से कोई बात नही हो सकी और कोई जान कारी नही मिल पाई है खबर लिखने तक किसी भी जिम्नेदार अधिकारी के द्वारा स्थानी लोगो की समस्या का निस्तारण नही किया है ।
जिला ब्यूरो- मनोज कुमार, कौशांबी ।