गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं का किया जा रहा टीकाकरण
जिले में अब तक लगभग 1.60 लाख पशुओ को लगाया गया रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में पशु स्वास्थ एवं पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में गौवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओ मे 15 अगस्त 2024 से 30 सितंम्बर 2024 तक सघन खुरहा चपका (एफ.एम.डी) टीकाकरण राउण्ड-4 अभियान चलाया जा रहा है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि अभियान के तहत जिले के समस्त विकासखंडो मे विभागीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा गौसेवको, पी.ए.आई.डब्ल्यू., पशुधन मित्रो के गठित दल द्वारा समस्त गौवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओ को खुरहा चपका रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्य विकासखंड नोडल एवं जिला नोडल के निगरानी मे संपादित किया जा रहा है, जिससे पशुओ को खुरहा चपका रोग संक्रमण से बचाया जा सके।
जिले में अभियान के तहत अब तक लगभग 1.60 लाख पशुओ को रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण लगाया जा चुका है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये द्वारा जिले के समस्त पशुपालको से अपने पशुओ मे टीकाकरण कराकर अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है।
जिला ब्यूरो- आनन्द मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।