ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई हैं युवक की पहचान नहीं हो पाई है लाखेरी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया मृतक की पहचान करने में जुटी लाखेरी के नाड़ी भावपुरा गांव के पास एक युवा ट्रेन की चपेट में आ गया घटना का पता मंगलवार सुबह लगा जब लाखेरी स्टेशन से सवाई माधोपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने सव पड़ा हुआ देखा उसकी इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी ।
सूचना पर लाखेरी पुलिस व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची युवक का शरीर ट्रेन की चपेट मे आने से बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया इसके चलते पहचान नहीं हो पाई वही उसके पास पहचान का कोई दस्तावेज भी नहीं मिला है लाखेरी पुलिस पहचान का प्रयास कर रही है ।
रिपोर्ट- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।