समय पर खाद न मिलने से किसान निराश, खाद के लिए रोज लगा रहे चक्कर
बूंदी, राजस्थान । इंद्रगड़ लाखेरी क्षेत्र मे खाद नहीं मिलने से रबी फसल की बुवाई समय पर नहीं हो रही है रबी फसल का समय निकलता जा रहा है किसान खाद के लिए लगा रहे हैं चक्कर रबी फसल का समय निकलता जा रहा है ।
किसान पूर्व प्रधानाध्यापक रामकिशन गुर्जर राकेश रायका हनुमान गुर्जर ने बताया की समय पर खाद नहीं मिलने से रबी फसल की बुहाई समय पर नहीं हो रही है इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र में 15 दिन में एक डीएपी खाद की गाड़ी आती है किसानों को दिया जाता है एक-एक दो दोकट्टा किसान हनुमान गुर्जर ने बताया कि खाद के लिए रोज चक्कर लगाते हैं इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र में खाद की पूर्ति नहीं हो रही है किसान हो रहे है निराश किसान रोज लगा रहे हैं खाद के लिए चक्कर ।
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।