सर्दियों में Geyser खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना!

0
सर्दियों में Geyser खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना!

Geyser Buying Tips: सर्दियों के मौसम में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है और इसके लिए गीजर एक जरूरी उपकरण बन जाता है. लेकिन गीजर खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े. यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें दी जा रही हैं जो एक अच्छे गीजर की खरीद में मददगार साबित होंगी.

क्षमता और आकार

गीजर की क्षमता आपके परिवार के आकार और पानी की खपत पर निर्भर करती है. आम तौर पर 15-25 लीटर का गीजर बड़े परिवारों के लिए बेहतर होता है, जबकि छोटे परिवारों के लिए 6-10 लीटर का गीजर पर्याप्त होता है. इसलिए, अपनी जरूरत के अनुसार गीजर का आकार चुनें.


बिजली की खपत

गीजर खरीदते समय उसकी बिजली खपत का भी ध्यान रखें. बाजार में कई तरह के ऊर्जा-कुशल गीजर उपलब्ध हैं, जिनमें कम बिजली की खपत होती है. ऐसे गीजर का चयन करना आपको बिजली के बिलों पर बचत में मदद करेगा. ऊर्जा-रहित स्टार रेटिंग वाले गीजर को प्राथमिकता दें.


प्रकार का चयन करें

गीजर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं – इलेक्ट्रिक और गैस. अगर आपके घर में नियमित बिजली की समस्या है, तो गैस गीजर बेहतर हो सकता है. हालांकि, इलेक्ट्रिक गीजर अधिक सुरक्षित और उपयोग में आसान होते हैं.


सेफ्टी फीचर्स

गीजर खरीदते समय उसके सेफ्टी फीचर्स की जांच जरूर करें. ऑटो कट-ऑफ फीचर वाले गीजर बेहतर होते हैं, जो पानी के तापमान को नियंत्रित करते हैं और अधिक गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाते हैं. थर्मोस्टेट, प्रेशर रिलीज वॉल्व और एंटी-स्केलिंग तकनीक भी एक अच्छा विकल्प है.


इसके अलावा हमेशा भरोसेमंद ब्रांड से गीजर खरीदें और वारंटी पर ध्यान दें. बेहतर सेवा और मेंटेनेंस के लिए बड़े ब्रांड की ओर देखना फायदेमंद रहता है. अच्छी वारंटी और सर्विस नेटवर्क बाद में गीजर से जुड़ी समस्याओं को हल करने में सहायक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे Delhi Excise Policy Case: क्या आज जेल से रिहा होंगे CM केजरीवाल? जमानत पर SC सुनाएगा फैसला