
उदय समाचार । घाटमपुर । कानपुर जिले के घाटमपुर कस्बे में स्थित वेलवन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एंड लाइब्रेरी में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया।
इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अर्पित कुशवाहा ने बताया कि यह दिवस देश के प्रथम प्रधाममन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्रेम था। इसलिए बच्चे इन्हे चाचा कहते है। नेहरू जी का बच्चों से प्रेम होने के कारण यह दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान दर्जनों छात्र मौके पर मौजूद रहे ।

