अनशन पर बैठे शहीद राज्य आंदोलनकारी के पिता
उधम सिंह नगर, उत्तराखंड । उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए परमजीत के पिता नानक सिंह अनशन में बैठे उनका कहना था कि उनकी जो रुकी हुई पेंशन है उसको चालू की जाए और मेरा दूसरा जो लड़का है उसको सरकारी नौकरी दी जाए क्योंकि उनके बुढ़ापे का और कोई सहारा नहीं है वह मेहनत मजदूरी कर कर खाते हैं ।
वहीं एसडीएम खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन दिया कि नानक सिंह की रुकी हुई पेंशन चालू की जाएगी जहां तक उनकी लड़के की नौकरी का सवाल है उसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से ऊपर प्रशासन को लेटर भेज दिया गया है और नानक सिंह ने उनके कहने पर अनशन तोड़ दिया है।