जिला बदर शातिर अपराधी अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार
बुलंदशहर । सलैमपुर में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19/20/11/2024 की रात्रि मे थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर एक जिला बदर अपराधी को ग्राम बदनौरा की पुलिया के पास से अवैध असलहा, कारतसू सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसे न्यायालय द्वारा दिनांक 06/09/2024 को 06 माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित किया गया था अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मुअसं- 285/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व 10 उ.प्र. गुण्डा अधि. पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पवन पुत्र जोगराज निवासी ग्राम बदनौरा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, अभियुक्त पवन का आपराधिक इतिहास मुअसं- 995/18 धारा 323/363/376/506 भादवि, 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट, 4 पोक्सो एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं- 238/22 धारा 323/504 भादवि व 3(1)(d)/3(1)e एससी/एसटी एक्ट थाना सलैमपुर बुलन्दशहर, मुअसं- 285/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व 10 उ.प्र. गुण्डा अधि. थाना सलैमपुर जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार करने वाली टीम अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना सलैमपुर, एस आई शिवोम कठेरिया, गुलफाम अली, मोनू, अमित, शामिल रहे।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।