भंडाफोड़ : गर्भ भ्रूण लिंग जांच करने वाले रैकेट का खुलासा, आशा समेत तीन आरोपी दबोचे
बुलंदशहर । जिले में गर्भ भ्रूण लिंग जांच करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा से आई पीसीपीएनडीटी की टीम ने जाल बिछाकर शिकारपुर कस्बे के एक मोहल्ले में छोटे से मकान में चल रहे गर्भ भ्रूण लिंग जांच रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आशा और एक अन्य महिला समेत गिरोह के कुल तीन लोगों की टीम ने पुलिस की मदद से धर दबोचा।जबकि एक अन्य आरोपी भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर फरार होने में कामयाब रहा।
पीसीपीएनडीटी के बुलंदशहर के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि जिले में गर्भ भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक बड़े रैकेट की पक्की सूचना पर मंगलवार को हरियाणा के झज्जर जिले से पीसीपीएनडीटी की टीम ने एक गर्भवती महिला को मिथ्या ग्राहक बनाकर शिकारपुर कस्बे के मोहल्ला कोट कलां में जाल बिछाकर एक मकान में गर्भ भ्रूण लिंग जांच कर रहे आरोपियों की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मदद से घेराबंदी करते हुए मौके से गर्भ भ्रूण लिंग जांच कर रहे बुलंदशहर के आवास विकास कालोनी प्रथम निवासी सुबोध कुमार और शिकारपुर की महिला संगीता,जो कि स्वास्थ्य विभाग में आशा के पद पर काम करती है और एक अन्य महिला गीता जो कि आंगनवाड़ी सहायिका बताई जाती है। तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं भागने की कोशिश के दौरान आरोपी सुबोध के पैर में भी चोट लगी है। इधर एक अन्य चौथा अज्ञात आरोपी अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर भागने में कामयाब रहा।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।