सीएम योगी ने एमबीबीएस छात्रों से किया संवाद, कहा- मेडिकल टूरिज्म का हब बनेगा भारत
मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का हब बनने जा रहा है। मेडिकल टूरिज्म, अन्य प्रकार के टूरिज्म की तुलना में अधिक व्यापक और महत्वपूर्ण है। इसके लिए पूरी क्षमता से तैयारी करनी होगी और सभी को अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।
मुख्यमंत्री शनिवार की शाम महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च में एमबीबीएस प्रथम बैच के विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। सभी विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रेष्ठ चिकित्सक बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए हमें किसी पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए बनाई जा रही व्यवस्था के आप सभी नींव बनें। इसके लिए सरकार और संस्थाएं बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तो दे देंगी लेकिन ईमानदारी से परिश्रम आपको ही करना होगा। सफलता के लिए शार्टकट न अपनाएं।
यह ध्यान रखें कि परिश्रम, निष्ठा और अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं के करियर के साथ सेवा भाव से जुड़े रहने की भी सीख दी। साधना से सिद्धि का मंत्र देते हुए साधनापरक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सरकार ने खोले हैं सभी दरवाजे
मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस विद्यार्थियों से कहा कि सरकार ने कारोबारी और निवेश सुगमता के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य को सरल बनाने के लिए सरकार ने सभी दरवाजे खोल दिए हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की मजबूत विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराते हुए योगी ने कहा कि दुनिया को सबसे पहला विश्वविद्यालय हमने दिया था। दुनिया की पहली सर्जरी महर्षि सुश्रुत ने की थी। दुनिया के सबसे पहले कानूनविद मनु थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, ज्योतिष और गणित के क्षेत्र में भारत दुनिया का नेतृत्व करता रहा है। नई पीढ़ी कि यह जिम्मेदारी है कि वह आधुनिक परिवेश में अत्याधुनिक तकनीकी से जुड़कर अपनी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा को तकनीक से जोड़ना समय की मांग है। यदि हमने इसे नजरअंदाज किया तो पीछे रह जाएंगे। आज जरूरी यह है कि हर डाक्टर शोधकर्ता बने। तकनीक व अनुभव के आधार पर स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाएं।