आल इन्डिया नातिया प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बागपत । मुरशिदुल उम्मत मैमोरियल चेरिटी एड एजूकेशनल ट्रस्ट के बेनर तले आल इन्डिया नातिया प्रतियोगिता हुई जिस में पचास से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई प्रोग्राम का उद्घाटन चौधरी नसीम चौधरी गुलबहार और महमानों ने फित्ता काट कर किया प्रोग्राम की अध्यक्षता मास्टर अकरम पुर्व प्रधान असारा ने की ।
मुख्य अतिथि के रूप में मोलाना आरिफ सिराज नोमानी अध्यक्ष आल इन्डिया तहरीक अवामे हिन्द आए और बच्चों का होसला बढाया संचालन मौलाना नदीम अख्तर राही ने किया ट्रस्ट के अध्यक्ष कारी मौ यूसुफ ने प्रोग्राम में आए सभी महमानों का धन्यवाद अदा किया प्रोग्राम मास्टर आबिद की निगरानी मे हुआ पहले स्थान पे हुमेरा रिजवान बुढाना रही ।
दूसरे स्थान पे माहिनूर चौधरी डी एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बिलासपुर रही तीसरे स्थान पे गुलफशा शेरनगर रही प्रोग्राम के कनविनर मौ तारिक फलाही असारा रहे इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मास्टर शकील अहमद मास्टर इसलामुद्दीन कारी इमरान मुफ्ती दिलशाद मौलाना रिजवान मौलाना आबिद मुफ्ती नासिर कारी नदीम कारी अरफात कारी यामीन मौलाना शहजाद और बहुत सारे लोग मौजूद रहे ।