Delhi Fire: मकान की छत ढहने से फटी LPG पाइपलाइन, गैस रिसाव से भयंकर आग, 6 झुलसे
Delhi Narela Fire News: देश की राजधानी के नरेला इलाके से सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन बच्चे समेत 6 लोगों के झुलने की सूचना है. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी मच मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागत दिखाई दिए ।
दिल्ली के नरेला इलाके के पंजाबी कॉलोनी के शनि मंदिर में आग लगने की यह घटना सुबह 7 बजकर 54 मिनट की है. दिल्ली फायर सेवा के अफसरों के मुताबिक उन्हें पीसीआर कॉल के जरिए इसकी सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना कर दिया गया.
चपेट में आये लोग 50 फीसदी तक झुलसे
इस हादसे में झुलसे लोगों को पास के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस हादसे की चपेट में आए लोग 40 से 45 प्रतिशत झुलस गए हैं. सभी इलाज अस्पताल में चल रहा है. आग लगने की यह घटना में सिलेंडर में ब्लास्ट से न होकर गैस रिसाव की वजह से हुई है.
पीड़ित की हालत खतरे से बाहर
बता दें कि दिल्ली के नरेला इलाके में पंजाबी कॉलोनी में फ्लैट की छत ढहने से खाना बनाते वक्त एलपीजी गैस पाइप लाइन में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. आग से घर में मौजूद 6 लोग झुलस गए. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
दो दिन पहले भी नरेला के एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे में 6 अन्य घायल हो गए. कंपनी श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सूखी मूंग दाल प्रसंस्करण का काम करती है. आग पर काबू पाने के लिए 14 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं. मृतकों की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) के रूप में हुई. ये सभ्ज्ञी सभी फैक्ट्री के कर्मचारी थे ।