राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
उदय समाचार । कानपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर, जवाहर नगर पश्चिमी वार्ड 6 में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि उमा सिंह, अमरदीप उर्फ रोहित सिंह एडी सभासद वार्ड 06, प्रदीप मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्राओं द्वारा विज्ञान के मॉडल के द्वारा विज्ञान के नवाचार के बारे में बड़े ही प्रभावी ढंग से बताने का प्रयास किया गया विज्ञान शिक्षिका मंजू यादव, कंचन वर्मा, पूनम यादव द्वारा विज्ञान के नवाचार के बारे में जानकारी दी गई ।
विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कुंवारी विदा कक्षा 8 की छात्रा एवं द्वितीय स्थान पर कुंवारी कुंती एवं हिना ने कक्षा 8 संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान पर कुंवारी रश्मि कक्षा 7 में स्थान प्राप्त किया तथा सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कुंवारी भारतीय कक्षा 9 द्वितीय स्थान कुंवारी अर्शी कक्षा 10 व तृतीय स्थान कुंवारी करती कक्षा 9 द्वारा प्राप्त किया गया सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रथम स्थान कुंवारी हिमांशी ने एलिवेटेड लिफ्ट बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया द्वितीय स्थान पर कुमारी नाजिया व तृतीय स्थान पर कुंवारी काजल ने प्राप्त किया ।
सभी छात्राएं सभी छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं मुख्य अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया बच्चों के प्रयास को सराहा गया सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ प्रतिशत अभिवाद को द्वारा प्रतिभा किया गया तथा विद्यालय में ओलंपियाड द्वारा आयोजित बौद्धिक कौशल आधारित छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा का भी अवलोकन किया गया जिसमें 310 छात्राओं ने प्रतिभा किय।
माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी जन्म दिवस 25.12.2024 के उपलक्ष में भाषण निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंह द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक कुमार शुक्ला श्रीमती लक्ष्मी दामोरिया द्वारा किया गया श्रीमती तृप्ति गुप्ता एवं श्रीमती सीमा रानी श्रीमती आशा देवी व बीना मुल्तानी आदि शिक्षिकाएं व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।