दिनेश व्यास बने गौतम समाज के तहसील अध्यक्ष, निर्विरोध हुए निर्वाचित
उदय समाचार । बूंदी, राजस्थान । अखिल भारतीय गुर्जर गोड गौतम ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष पद निर्विरोध देईखेड़ा निवासी दिनेश व्यास निर्विरोध निर्वाचित हुए चुनाव जिला शाखा से नियुक्त चुनाव अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि दो सात सदस्ययी इंदरगढ़ शाखा में अध्यक्ष पद के लिये चार आवेदन प्राप्त हुए, बाद दोपहर को 2 बजे बाद बाकी तीन नामांकन के नाम वापस लेने पर देईखेड़ा निवासी दिनेश व्यास को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना गया बाद में बीस सदस्यों की कार्यकारणी का भी चयन सर्वसम्मति से किया गया ।
इस अवसर जिला निर्वाचन सह प्रभारी रामचरण गौतम व मनीष गौतम ने व्यास को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई इस पर पूर्व अध्यक्ष हेमराज गौतम गणेश गौतम महेंद्र गौतम पवन गौतम गिरिराज गौतम शम्भूदयाल गौतम आसिष गौतम सीताराम गौतम गोविन्द गौतम आदि समाज बंधुओं ने माला पहना कर मुंह मीठा करवा कर अभिनन्दन किया ।