पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि, कहा- सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलों में अपनी चमक बिखेरें. राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाया जाता है । प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनायें. आज हम मेजर ध्यानचंद जी को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं. यह उन सभी को बधाई देने का अवसर है जिन्हें खेलों का जुनून है और जो भारत के लिये खेले हैं । उन्होंने कहा, हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है. हम यह भी सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं कि अधिक से अधिक युवा खेलें और खेलों में अपनी चमक बिखेरें । आपको बता दें कि 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती है. मेजर ध्यानचंद को उनके अद्वितीय हॉकी कौशल और खेल के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाता है. उन्होंने भारत को हॉकी में कई अंतरराष्ट्रीय जीत दिलाईं । राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनके योगदान को याद किया जाता है. इस दिन खेलों के महत्व को बढ़ावा दिया जाता है और लोगों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस दिन देश के खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है और युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है. खेलों से स्वास्थ्य लाभ होते हैं, इसलिए इस दिन फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है । मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त, 1905 को हुआ था. उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था. उन्होंने अपने अद्भुत हॉकी कौशल से दुनिया को चकित कर दिया था. उन्होंने भारत को 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था. ध्यानचंद सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे ।