
Vice President Elections: NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान, उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. पीएम मोदी सीपी राधाकृष्णन के पहले प्रस्तावक बने हैं. नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता मौजूद हैं.
Vice President Elections: नामांकन से पहले बापू को अर्पित किए पुष्प
नामांकन भरने से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. उनके साथ 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक सहित करीब 160 लोग मौजूद हैं. उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होने हैं. बता दें, 17 अगस्त को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी थी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया था.
Vice President Elections: नौ सितंबर को होगी वोटिंग
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. नौ सितंबर को वोटिंग होगी. नौ सितंबर को ही मतगणना होगी और इसी देश को अगला उपराष्ट्रपति मिल जाएगा.
Vice President Elections: नंबर गेम में एनडीए संसद में आगे
संसद में नंबर गेम की बात करें तो एनडीए के पास संसद में पर्याप्त संख्याबल है. दोनों सदनों को मिलाकार एनडीए के पास 423 तो विपक्ष के पास 313 सांसदों का समर्थन है. नंबर गेम के लिहाज से देखें तो ये फिक्स है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति एक बार फिर भाजपा खेमे से ही होगा.