
बस्ती । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला। जिला अध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सपाई न्याय मार्ग से कलेक्ट्रेट तक मार्च करते हुए पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।
इस दौरान सपाइयों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं ने “किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद”, “यूरिया दो-यूरिया दो”, “स्मार्ट मीटर की लूट बंद करो”, “नौजवानों को रोजगार दो” जैसे नारे लगाकर माहौल को पूरी तरह समाजवादी रंग में रंग दिया।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें शामिल थीं—
यूरिया की किल्लत दूर करना
बस्ती की चीनी मिल तत्काल चालू कराना
बिहार मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना
कानून-व्यवस्था सुधारना
स्मार्ट मीटर की लूट पर रोक लगाना
किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़ना
PDA की मनमानी रोकना
सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों और गरीबों के मुद्दों से पूरी तरह बेपरवाह है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो समाजवादी कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस बल तैनात रहा और पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया।
जिला ब्यूरो- सत्यम यादव, बस्ती ।