
मौदहा,हमीरपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिसोलर पुलिस द्वारा केश नं0 644/2005 अपराध सं0 35/2005 धारा 332/353/504/506 भारतीय दंड संहिता थाना सिसोलर से सम्बन्धित दो वारण्टी अभियुक्त चन्द्रपाल उर्फ चन्दू पाल पुत्र प्रताप व मुन्ना सिंह पुत्र कलुआ को ग्राम किशवाही थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799