केडीए कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, 10 हजार की घूस लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
कानपुर । कानपुर में घूस लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को केडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (बेलदार) को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कर्मचारी ने एडब्लूएस कालोनी की रजिस्ट्री कराने के मामले में पीड़ित आवंटी से पैसे मांगे थे।
मंगलवार को जैसे ही पीड़ित कर्मचारी को रुपये देने पहुंचा, पहले से एक्टिव विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से केडीए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सरकारी वकील दीपेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी बसंत बिहार ने शिकायत की थी कि केडीए कर्मचारी नीरज मल्होत्रा उनसे एडब्लूएस कालोनी की रजिस्ट्री कराने के मामले में घूस मांग रहे थे। इस एवज में वह काफी समय से उन्हें टरका रहे थे।
मंगलवार दोपहर पीड़ित दीपेन्द्र कर्मचारी नीरज के पास पहुंचे। रुपये मांगने पर दीपेन्द्र ने नीरज को 10 हजार रुपये थमा दिए। इस दौरान वहां पहले से मौजूद विजिलेंस की टीम ने नीरज को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे सीट से उठाकर खींचते हुए अपने साथ ले गई। घटना के बाद केडीए कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास मौजूद सभी लोगों में भी अफरा-तफरी देखने को मिली।