सेमीकंडक्टर के उद्योग से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था
नोएडा । सेमीकंडक्टर के उद्योग से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी जिसके निर्माण के लिए सेमीकंडक्टर सबसे बड़ी मांग है। कोविड के दौरान और उसके बाद सेमीकंडक्टर के आयात में कमी देखी गई थी, जिसके बाद देश में ही सेमीकंडक्टर के निर्माण का निर्णय लिया गया।
जिले में सेमीकंडक्टर की यूनिट लगने से इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट का निवेश भी बढ़ेगा, जो प्रदेश की एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
पीएम मोदी ने हाल ही में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट का शुभारंभ किया, इसमें भाग लेकर 26 देश एवं 836 प्रदर्शन और 50000 से अधिक विजिटर ने लिया भाग आयोजन का मकसद अप को सेमीकंडक्टर के निर्माण का हब बनाना ।
देश विदेश से आए स्टोलेन मीडिया को बताया कि इसमें 836 से ज्यादा स्टोरी लगी है जिसमें से एपीवीएम ग्लोबलडिस्ट्रीब्यूटर हाईनेस डिटेल इमेजिंग सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव केजरीवाल ने मीडिया को बताया इसी वर्ष इन फ्रेमवर्क इस सप्लाई चैन काउंसिल वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है एवं हाल ही में जापान एवं सिंगापुर सहित कई देशों के समझौते हताशन किए गए हैं ऐसे लोग में डिटेल इंडिया मिशन का ध्यान करें मकसद पारदर्शी प्रभावशाली और लीग ग्रुप ढांचा के साथ तीन एग्जीबिशन को प्रारंभ किया गया है ।