
कौशाम्बी । जिले के सराय अकिल थाना व कस्बे के करन चौराहा, बाज़ार में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। यहाँ भव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रतिदिन यहाँ भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस वर्ष की गणेश मूर्ति की विशेषता उसकी शिल्पकारी और रंग-बिरंगी सजावट है।
श्रद्धालु न केवल गणपति के दर्शन के लिए आ रहे हैं, बल्कि यहाँ पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है, जिसमें बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक हिस्सा ले रहे हैं। बाजार में सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए गए हैं ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संगठन भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ ही यहाँ के बाजार में रौनक और बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि इस अवसर पर उनकी बिक्री में भी इज़ाफा हुआ है, और आसपास के इलाकों से भी लोग यहाँ पहुंच रहे हैं।
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की खबर