कासगंज के दिलीप प्रताप सिंह कर्मयोगी व राकेश राजपूत एडूलीडर्स 2024 से सम्मानित हुए
कासगंज । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हेमा फाउंडेशन तथा आर. आर. ग्लोबल के सहयोग से टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा दिनांक 16_सितंबर_2024 को होटल जिंजर, सी 40, नालेज पार्क, निकट परी चौक, ग्रेटर नोएडा में एडूलीडर्स_यूपी_अवार्ड_2024 एवम् हेम वैल्यूज कार्यशाला का आयोजन किया किया गया ।
जिसमें प्रदेश के माननीय लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह जी, प्रख्यात चरित्र अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी भारतीय जनता पार्टी के असम राज्य प्रभारी और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी सहित विभिन्न अति विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा देश के 302 उत्कृष्ट शिक्षकों को एडूलीडर्स सम्मान तथा कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद कासगंज से दिलीप प्रताप सिंह , सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उकुर्री विकास क्षेत्र सोरों को कर्मयोगी और राकेश राजपूत प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय महदवा विकास क्षेत्र अमांपुर जनपद कासगंज को एडूलीडर्स 2024 सम्मान प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम में न्यूपा से स्कूल लीडरशिप की प्रोफेसर चारु मलिक एवं एस.सीई.आर.टी. दिल्ली की मनु गुलाटी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राहुल पंवार सहित तमाम गणमान्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिला ब्यूरो- सुनील कुमार, कासगंज ।