गड्डे युक्त के नाम पर PWD के अधिकारियो की मन मानी जिम्मेदार अधिकारी मौन
कौशाम्बी । जिले के सिराथू तहसिल क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो में जम कर भ्रष्टाचार की पोल लगा तार उजागर हो रही है इतना ही नही हम आप को बता दे की सैनी NH2 हाईबे से सिराथू तहसिल होते हुये धाता चित्रकूच को जाने वाली रोड़ में सैनी से ले कर सिराथू तक में कई बड़े बड़े जान लेवा गड्डे हो गये है ।
जिसमें आये दिन कोई न कोई छोटी बड़ी घटना होती रहती है जिसकी खबर लगातार सोशल मीडिया व न्यूज चैनलो में चली खबरो को देखते हुये PWD के अधिकारी गड्डो में खानापूर्ति कर रहे है गड्डे युक्त के नाम पर भ्रष्ट PWD जेई आलोक सिंह का भ्रष्टाचार खूब देखनो को मिल रहा है भ्रष्ट जेई आलोक सिंह के द्वारा डामर रोड़ में मानक बिहिन सीमेंट बालू से लीपा पोती करवाया जा रहा है जिसके चलते जल्द ही पुन: रोड़ पर बड़े बड़े गड्डे होने की आसंका जताई जा रही है ।
ऑखिर जिले भर में हो रहे सभी विकास कार्यो में किस बड़े नेता व मंत्री एवं किस बड़े अधिकारी के मिली भगत के चलते इनता भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह तो पूरी तरह से सरकार को बदनाम कर के सरकारी खजाने को लुटने का काम किया जा रहा है।
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ मनोज कुमार मौर्य की खबर