जगद्गुरु शंकराचार्य लखनऊ आगमन पर आस्था परिवार ने किया स्वागत एवं अभिनंदन
आलमबाग, लखनऊ । जगद्गुरु शंकराचार्य लखनऊ आगमन पर आस्था परिवार ने रविवार शाम अपने आवास आस्था कृष्ण धाम अशियाना में जगद्गुरु शंकराचार्य का पुष्प अर्पित कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान आस्था परिवार के पदाधिकारियों अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य दी श्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 का द्वितीय बार दिव्य जगद्गुरूदेव शुभागमनम् पर आस्था परिवार की तरफ से अशियाना स्थित आस्था कृष्ण धाम में स्वागत अभिनंदन किया गया है।
इस दौरान सैकड़ों की तादाद में भक्तो ने जगद्गुरु शंकराचार्य का दर्शन कर अशिर्बाद लिया है। इस दौरान आस्था परिवार की तरफ से अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी , पत्नी साधना बेटी आस्था, श्रष्टि, रशिमी शुक्ला, अभिग्य, जयवीर सिंह सहित आस्था परिवार के अन्य पदाधिकारी संग तमाम भक्त गण उपस्थित रहे।