FAIITA एवं UPCDWA के तत्वाधान में होटल रेग्नैंट, दो दिवसीय IT expo और retail conclave का आयोजन
लखनऊ । दो दिवसीय IT expo और retail conclave का आयोजन किया गया। श्री बृजेश पाठक जी ने इस कार्यक्रम का का उद्घाटन कर इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। आपकी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया और IT उद्योग के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर FAIITA के अध्यक्ष श्री देवेश रस्तोगी ने IT उद्योग से जुड़ी चुनौतियों को आपके समक्ष रखा। आपने जिन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है, उससे हमें अत्यधिक विश्वास और उम्मीद मिली है कि आपका सहयोग भविष्य में इस उद्योग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर UPCDWA के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल द्वारा श्री बृजेश पाठक जी का आभार व्यक्त किया गया। हम आपके समर्थन के लिए हृदय से आभारी हैं और उत्तर प्रदेश में IT उद्योग के विकास में आपके मार्गदर्शन की अपेक्षा रखते हैं।