लाखेरी नगर पालिका उड़ा रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारी समय पर कूड़ा नहीं उठाते है। शहर वाशी बदबू से हो रहे हैं परेशान, आपको बता दें कि वार्ड न. 25 शिव मंदिर के पीछे कचरा पात्र भरा हुआ है, कचरा पात्र बदबू मार रहा है जिसके बाद भी उसकी सफाई नहीं की जा रही है ।
वार्ड वाशी इरफान मोहम्मद ने बताया कि नगर पालिका को कहीं बार अवगत करा चुके हैं मगर समय पर कूड़ा नहीं उठाती है । कचरा पात्र को लेकर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, नगर पालिका लाखेरी में नगर पालिका के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं देते है । नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रही है ।
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, राजस्थान ।