समसपुर के ऐतिहासिक दंगल में वृजेश बनारस रहे चैम्पियन
कौशाम्बी । जिले के चायल तहसील क्षेत्र समसपुर का दो दिवसीय ऐतिहासिक एवं पौराणिक इनामी दंगल का आयोजन रविवार को किया गया। दूर दराज के पहलवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दर्जनों पहलवानों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। मनराज काजू व रोहित मंझनपुर के बीच 2100 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें मनराज विजयी रहा, गोलू सैयद सरावां व राजेंद्र मंझनपुर के बीच 1600 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें गोलू विजयी रहा।
विराट बनारस व राज वीर अयोध्या के बीच 1800 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें विराट विजयी रहा। राम दास अयोध्या व नीरज गुलामी पुर के बीच 1900 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें नीरज विजयी हुए, बृजेश बनारस व आशीष अयोध्या के बीच 1700 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें नीरज विजयी हुए। धर्मेंद्र काजू व इरफान दिल्ली के बीच 1800 सौ रूपए में कुश्ती हुई जिसमें इरफान विजयी हुए। गोलू सैयद सरावां व नवनीत अयोध्या के बीच 2000 हजार रुपए में कुश्ती हुई जिसमें गोलू विजयी हुए। प्रथम चैंपियन नीरज गुलामी पुर व नवीन अयोध्या के बीच कुश्ती हुई जिसमें दोनों को बराबरी पर निर्णायक ने छुड़वाया।
द्वितीय चैंपियन बृजेश बनारस व गोलू सैयद सरावां के बीच कुश्ती हुई जिसमें बृजेश ने चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम किया। तृतीय चैंपियन विराट बनारस व चीता प्रयागराज के बीच कुश्ती हुई जिसमें विराट ने चीता पहलवान को पटकनी देते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया है।ग्राम प्रधान पति आशीष कुमार पाण्डेय ने दंगल का आयोजन किया। निर्णायक के रूप में दिलीप कुमार पाण्डेय व शेरे यादव रहे।
रविवार को ईनामी दंगल का आयोजन करा कर समापन किया गया। प्रमुख रूप से केशरी पाण्डेय, सोम प्रकाश पाण्डेय, हेमेंद्र कुमार पाण्डेय, राज पाण्डेय, बलवंत यादव, उमाशंकर यादव, राजेश पाण्डेय, लल्ला सिंह यादव, अनुरूद्ध पाण्डेय, ललानी गुप्ता, लम्बरदार, फूल चन्द्र यादव सुरक्षा व्यवस्था के रूप में चरवा थाना की फोर्स आदि हजारों लोग उपस्थित रहे। दंगल का संचालन पप्पू यादव ने किया है।
जिला ब्यूरो- मनोज कुमार, कौशांबी ।