अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा विधुत पोल, हो सकती है बड़ी घटना, विभाग मौन
कौशाम्बी । जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के बड़ी उदहिन मोड़ के पास धाता रोड़ पर दो दिन पहले अज्ञात वाहन ने विधुत पोल में जोड़ दार टक्कर मार दिया है जिससे की विधुत पोल पूरी तरह टूट गया है विधुत पोट टूटने से किसी न किसी दिन बड़ी घटना का अंजाम हो सकता है ।
स्थानीय लोगो ने बताया कि घटना की जानकारी विधुत विभाग को दे दी गई है लेकिन उसके बाद भी अभी तक विधुत विभाग के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नही की गई है सिराथू से धाता व राजापुर के लिये प्रती दिन सैकड़ो छोटे बड़े वाहन आते जाते रहते है ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर जल्द ही विधुत विभाग के द्वारा नया पोल नही लगवाया जाता है तो किसी न किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है आखिर जिले के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा इतनी बड़ी अनदेखी क्यो की जा रही है ।
पत्रकार मनोज कुमार मौर्य की खबर