सड़कों पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे, आएदिन बाइक सवार होते है घायल
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी क्षेत्र में सड़को पर हो रहे जगह जगह बड़े बड़े गड्डे, गड्डे से बचने के चक्कर में आए दिन हो रहे हैं बाइक सवार घायल लाखेरी मेगा हाइवे के चौराहे पर डिवाइडर पर ऊग रहे है, बम्बुल इंदरगढ़ लाखेरी क्षेत्र में सड़कों पर हो रहे हैं जगह-जगह गड्ढे ।
लाखेरी क्षेत्र मे नंदकिशोर मीना ओर पांचू लाल गोचर निवासी बुडेल मोटरसाइकिल से गिरने से घायल हो गई जिसमे दोनो चोटें आई है सड़क मे गड्डो की वजह से वाहन चालक को दुर्घटना होती रहती है फिर भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया ।
रिपोर्ट- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।