सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के साजिशकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेपाल में शरण लिया था आरोपी
बहराइच । जिले के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को सांप्रदायिक उन्माद कराने वाले मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक हिंसा के बाद अभियुक्त ने नेपाल की शरण ले ली थी। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी।
इस हिंसा में राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता खुर्शीद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद अहमद था।
पुलिस ने साजिश रचने वाले खुर्शीद के विरुद्ध केस दर्ज किया था। उसकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी, रूपेंद्र विश्वकर्मा, विवेक पाल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से नेपाल में शरण लिए हुए था। मालूम हो कि हिंसा में अब तक 117 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।