श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
बुलंदशहर । कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर छोटी काशी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर मांगी मनौती। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश से छोटी काशी अनुपशर पहुँचे लाखो श्रदालुओ ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।
मेला में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन व भारी पीएसी पुलिस बल जगह-जगह किया गया तैनात। पुलिस मेला में ड्रोन कैमरा से शरारती तत्वों पर रख रही है पैनी नजर। गंगा घाट पर पीएससी पुलिस बल तथा एनडीआरएफ टीम को स्टीमर पर किया गया तैनात। गंगा घाट पर बच्चों के हुए मुंडन व महिलाओं ने मेले में जमकर की खरीदारी। दूरदराज से आये श्रद्धालुओं ने रात्रि से ही गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।