कूड़े के ढेर में लगी आग धुएं से सांस लेना हुआ दुश्वार
बुलंदशहर । शिकारपुर नगर के मौहल्ला कोट शेर खां सन् वैली लाॅज के निकट सुबह पड़े कूड़े के ढेर में नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा आग लगने का मौहल्ले वासियों ने आरोप लगाया है आग के बाद उठे धुंए से स्थानीय लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया धुंआ उड़ता रहा जिसके चलते लोग परेशान रहे दोपहर को उड़ते प्रदूषित धुएं से स्कूली बच्चें, आसपास के दुकानदार सहित राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह कूड़े के ढेर इकट्ठा कर देते है और उसमे आग लगा देते हैं ताकि उस स्थान पर वे दोबारा कूड़ा डाल सकें अब से पहले भी लग चुकी है कूड़े में आग लोगों ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा कूडे के ढेर में आग लगा देते है कूड़े के ढेर में पहले भी कई बार आग लग चुकी है ।
आसपास के बासिंदो ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर ही आग लगाने का आरोप लगाया कहा कि नगर पालिका कर्मचारी अपने फायदे के लिए सुबह, दोपहर, रात, में आग लगा देते है युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, ने नगर पालिका के अधिकारियों से आग लगाने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से वार्ता कि गई तो उन्होंने बताया कि नगर के एक मौहल्ले में से सूचना मिली की कूड़े के ढेर में आग लग गई है मौके पर सफाई निरीक्षक को भेजा जा रहा है और कूडे के ढेर में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कि जायेंगी ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।