नीरज कुमार ने किया डिबाई का नाम रोशन, जनपदीय विज्ञान क्विज़ में टॉप -5 में पुरस्कृत, मिला टेबलेट
बुलंदशहर । डीएवी इंटर कॉलेज बुलंदशहर में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता- 24, में संविलयन विद्यालय परिहावली विकास क्षेत्र डिबाई से नीरज कुमार ने जनपद स्तर पर टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया। सी डी ओ महोदय ने नीरज को पुरस्कार स्वरूप टेबल्वेट प्रदान किया। परिषदीय विद्यालय के छात्र नीरज की इस सफलता से जहाँ उसके विद्यालय, गुरूजनों एंव माता पिता का मान बढ़ा है वहीं डिबाई ब्लॉक का भी नाम रोशन हुआ है।
नीरज के शिक्षकों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि सोमवार को डी ए वी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एंव क्विज़ का आयोजन किया गया था।
प्रदर्शनी मे संविलियन विद्यालय परिहावली के छात्र नीरज कुमार ने अपना मॉडल घर की आधुनिक सुरक्षा सिस्टम पर आधारित प्रदर्षित किया। जिसे निर्णायक मंडल ने चौथे स्थान के लिए चयनित किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार, सहायक अध्यापिका पूनम वर्मा ने नीरज को इस मक़ाम तक पहुंचाने में मार्गदर्शन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता जी ने नीरज को उसके परिजनों एंव समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।