खाद बीज विक्रय के लिए लाइसेंस न बनाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहकारी समिति में जड़ा ताला
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी देईखेड़ा सहकारी समिति का मामला देईखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में लंबे समय से खाद नही आने से ग्रामीणों ने समिति के संचालक मंडल सदस्यो के साथ मिलकर समिति को ताला जड़ दिया ग्रामीणों ने समिति में समय रहते खाद बीज विक्रय के लिय लाइसेंस नही बनाने व समिति की बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने से आक्रोशित होकर ताला जड़ दिया ।
समिति के व्यवस्था पक कमल कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को समिति के संचालक मंडल की बैठक आहूत की गई थी जिसमे समिति में खाद विक्रय के लिय लाइसेंस बनवाने के लिये आवेदन करना था परन्तु निर्धारित समय के बाद भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समिति की बैठक में नही पहुचे जिससे संचालक मंडल के सदस्यों व ग्रामीणों ने समिति भवन के मुख्यद्वार को ताला जड़ दिया।
व्यवस्थापक मीणा ने बताया की अब गुरुवार दोपहर को समिति के संचालक मंडल की बैठक आहूत की गई है इस दोरान ग्रामीण भेरू लाल मीणा रोहित मीणा बद्री लाल मांगीलाल मीना गोवर्धन बना धनराज रामप्रसाद महावीर समेत संचालक मंडल के सदस्य दिनेश व्यास सियाराम वेदविहारी सुरेश मीणा रामगोपाल बनवारी प्रवीण मीणा आदि मौजूद रहे
“समिति में खाद का लाइसेंस नही है और अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा बैठकों इस संदर्भ में लिय पस्तावो पर अमल नही किया जा रहा इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने संचालन मण्डल के सदस्यो के साथ समिति को ताला जड़ा है” – दिनेश व्यास संचालक मंडल सदस्य
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।