संविधान दिवस पर एसएसपी द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर अधिकारियों कर्मचारियों को दिलायी शपथ
बुलन्दशहर । संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण को भारत के संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण कराते हुए शपथ दिलाई गयी कि हम भारत के संविधान के प्रति हमेशा निष्ठावान रहेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन भारतीय संविधान के दायरे में रहकर करेंगे इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार, श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।