सरस्वती विद्या मन्दिर लॉ कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
बुलंदशहर । शिकारपुर नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर लॉ कॉलिज प्रांगण में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय एक राष्ट्र एक चुनाव रहा इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहजाद अली, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, बुलन्दशहर रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि का सम्मान प्रबन्ध समिति द्वारा बैच लगा कर स्मृिति चिन्ह, बुके देकर व शॉल पहनाकर किया गया महाविद्यालय के प्रबन्धक श्रीमान विपिन बंसल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गर्ग, प्राचार्य डॉ. बिनोद कुमार सिंह, की मौजूदगी रही वाद विवाद प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की एवं 106 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही निर्णायक मण्डल में मुख्य अतिथि शहजाद अली, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिनोद कुमार सिंह, एवं प्रो. श्वेता सिंह, रही निर्णायक मण्डल द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई ।
जिसमें प्रथम पुरस्कार बबलू शर्मा एलएल.बी. प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार सचिन वशिष्ठ एलएल.बी. प्रथम वर्ष तथा तृतीय पुरस्कार गर्विष्ठा गर्ग बी.ए.एल.एल.बी. द्वितीय वर्ष को दिया गया सांत्वना पुरस्कार के रूप में अंशिका शर्मा बी.ए.एलएल.बी. पंचम वर्ष तथा अंशिका राना बी.ए.एलएल.बी. प्रथम वर्ष को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन वरिष्ठ प्रोफेसर प्रमोद कुमार, किया गया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन प्राचार्य डॉ. बिनोद कुमार सिंह, द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ प्रमोद कुमार, उत्तमवीर सिंह, श्वेता सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार, सुहेल आलम, लक्ष्मी, निखिल जैन, नरेन्द्र कुमार, प्रतीक नागर, गोपाल, अतर सिंह, लवकुश, श्याम, आदि का विशेष योगदान रहा ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।