सवारियों को गाडी में बैठाकर उनके साथ लूटपाट चोरी ठगी करने वाले गिरोह के 6 शातिर सदस्य गिरफ्तार
कब्जे से लूट चोरी किये गये एक लाख 39 हजार रुपये नकद, आभूषण, घटना में प्रयुक्त दो गाडी व अवैध असलहा कारतूस बरामद
बुलन्दशहर । डिबाई में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डिबाई पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर सवारियों को गाडी में बैठाकर उनके साथ लूटपाट चोरी ठगी की घटना कारित करने वाले गिरोह के 06 शातिर सदस्यों पांच पुरुष व एक महिला को हीरापुर जाने वाले रास्ते पर पौधशाला के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूट चोरी ठगी किये गयी नकदी, आभूषण, घटना में प्रयुक्त दो गाडी व अवैध असलहा कारतूस बरामद किये गये अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना डिबाई पर मुअसं-649/2024 धारा 312/313/317(2)/317 (4)/317 (5) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए
अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता सुरेन्द्र पुत्र सत्यवीर निवासी जमालपुर राबिया मस्जिद थाना क्वार्सी अलीगढ अस्थाई पता तम्बू मिर्जापुर सिया बाईपास थाना क्वार्सी अलीगढ व रामा डेयरी के पास थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, सौदान सिह पुत्र महावीर निवासी जमालपुर थाना क्वार्सी अलीगढ व अस्थाई पता मंदी नगला आगरा रोड थाना मडराक जनपद अलीगढ, मोहित पुत्र चन्द्रपाल उर्फ ब्रजपाल निवासी रेलवे स्टेशन के सामने झुग्गी थाना बहजोई संभल व अस्थाई पता जोगीपुरा थाना खरखौदा जनपद मेरठ, सनी पुत्र विनोद निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, नीरज पुत्र पप्पू निवासी बडा बझेडा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, सोनिया पुत्री चन्द्रपाल उर्फ ब्रजपाल निवासी रेलवे स्टेशन के सामने झुग्गी थाना बहजोई संभल व अस्थाई पता जोगीपुरा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदगी 1,39,700/- रुपये नकद, एक अंगूठी पीली धातु, एक जोडी पाजेब सफेद धातु, अन्य आभूषण, दो तमंचे मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस दो चाकू, एक गाडी मारूति सुजूकी नम्बर-डीएल-5सीएफ 1936(घटना में प्रयुक्त), एक गाडी ईको नम्बर- डीएल-2सीएपी 8422(घटना में प्रयुक्त), उल्लेखनीय हैं कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे राहगीरों को अपनी गाडी में बैठाते है फिर मौका देखकर उनका सामान चोरी कर लेते है या उनके साथ लूटपाट कर उन्हें सुनसान जगहों पर छोडकर भाग जाते है अभियुक्तों द्वारा इस तरह की घटनाएं ज्यादातर महिलाओं के साथ की जाती हैं।
बरामद गाडियों के बारे में अभियुक्तों ने बताया कि इन गाडियों का प्रयोग उनके द्वारा घटना कारित करने में किया जाता है अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20/11/2024 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत भीमपुर दोराहे से कुछ सवारियों को गाडी में बैठाकर उनका सामान, आभूषण, रुपये आदि चोरी कर उन्हें रास्ते में उतारकर फरार हो गये थे इस सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-638/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है इस घटना से सम्बन्धित 01 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21/11/2024 को थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत हापुड अड्डें से एक महिला को गाडी में बैठाकर उसके बैग से एक जोडी पाजेब व रुपये चोरी कर उसे रास्ते में उतारकर फरार हो गये थे इस सम्बन्ध में थाना स्याना पर मुअसं-508/24 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस पंजीकृत है इस घटना से सम्बन्धित 01 जोडी पाजेब बरामद की गयी है अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24-11-2024 को थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत रिलायंस पैट्रोल के पास से एक व्यक्ति को हनुमान मंदिर के दर्शन कराने का झांसा देकर उससे एक अंगूठी व कुछ रुपये ले लिये तथा वहां से फरार हो गये थे इस सम्बन्ध में थाना स्याना पर मुअसं-510/24 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस पंजीकृत है इस घटना से सम्बन्धित एक अंगूठी व 5700/- रुपये नकद बरामद किये गये है अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02/10/2024 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत त्रिलोकपुर बेलोन मार्ग पर एक व्यक्ति को सुनसान जगह पर अकेला देखकर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट कर फरार हो गये थे इस सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-531/24 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत हैं।
इस घटना से सम्बन्धित 04 हजार रुपये नकद बरामद किये गये है गिरफ्तार करने वाली थाना डिबाई पुलिस टीम धर्मेन्द्र सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई, एस आई देवेन्द्र कुमार शुक्ला, एस आई सविता शाक्य, एस आई हरेन्द्र सिंह, अवनिश कुमार, नगेन्द्र हुड्डा, प्रिन्स शर्मा, सूरज कुमार, सचिन कुमार, योगेन्द्र बघेल, स्वाट टीम देहात लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात, नितिन कुमार शर्मा, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, आकाश कुमार, विपिन कसाना, अजय सोलंकी, ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।