
उदय समाचार । देवरिया । लार मेहरौना राम जानकी मार्ग पर सुतावर गांव के सामने स्थित मॉल में शार्ट शर्किट से मंगलवार की सुबह आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया।
जानकारी पर चुरिया गांव के रहने वाले माल के मालिक धर्मेंद्र सिंह पहुंच गए। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की सहयोग से दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
माल के मालिक के अनुसार इस घटना में लाखों रुपए की छाती हुई है। इस दौरान नायब तहसीलदार गोपाल प्रसाद, इंस्पेक्टर रामबचन यादव, मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा, लेखपाल सत्यप्रकाश कुमार मौजूद रहे।क्षति का आकलन अभी नहीं हो सका है।
जिला ब्यूरो- सुन्दरम मिश्रा, देवरिया ।